दिल्ली सरकार का दावा है कि निजी स्कूलों ने नोटिस मिलने से पहले ही अधिक वसूली गई फीस अभिभावकों को लौटानी शुरू कर दी है। शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार आतिशी मार्लेना ने रविवार को कहा कि फीस नहीं लौटाने वाले 449 निजी स्कूलों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के कड़े रुख के बाद कुछ स्कूल फीस वापस करने के लिए शिक्षा विभाग से जानकारी भी मांग रहे हैं। डेढ़ सौ से ज्यादा स्कूलों ने फीस लौटाना शुरू कर दिया है और कई स्कूलों ने फोन करके और अखबारों में विज्ञापन देकर बच्चों के माता-पिता से संपर्क साधा है। आतिशी ने साफ किया कि स्कूलों को बढ़ी हुई फीस लौटानी होगी नहीं तो उन्हें सरकार के अधीन आने के लिए तैयार रहना होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने साफ कहा है कि निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त एक समिति ने निजी स्कूलों में छठे वेतन आयोग को लागू करने के नाम पर शुल्क वृद्धि को अनुचित पाया था और बच्चों के मातापिता को नौ प्रतिशत ब्याज की दर से यह राशि लौटाने की सिफारिश की थी। उपराज्यपाल अनिल बैजल की मंजूरी के साथ सरकार ने इस सिफारिश पर अमल शुरू कर दिया।