चंडीगढ़ के हाई-प्रोफाइल छेड़छाड़ केस में आरोपी विकास बराला और आशीष को इससे पहले दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. इस केस की अगली सुनवाई अब 25 अगस्त को होगी. बताते चलें कि जैसे ही विकास बराला को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की बात पता चली, वह कोर्ट रूम में ही रोने लगा. इससे पहले भी कोर्ट में पेशी के दौरान विकास डर की वजह से कांप रहा था.
क्या था मामला
चंडीगढ़ में 5 अगस्त की रात वर्णिका कुंडू नाम की लड़की के साथ विकास और उसके दोस्त आशीष ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. वह लोग गलत नीयत से वर्णिका की कार का पीछा कर रहे थे. किसी तरह वर्णिका ने पुलिस को फोन कर खुद की जान बचाई. वर्णिका कुंडू हरियाणा के वरिष्ठ IAS अफसर वीरेंद्र कुंडू की बेटी है. वर्णिका की शिकायत के बाद पुलिस ने उसी रात विकास और आशीष को गिरफ्तार कर लिया था.