सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। गोपाल नगर, नुमाइश कैंप स्थित यूनिक किड्स स्कूल में बच्चों ने अनूठे ढंग से होली मनाते हुए सभी लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए फूलों से होली खेलने का संदेश दिया। स्कूल की शिक्षिकाओं के निर्देशन में स्कूल के सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश में फैल रहे कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए फूलों से होली खेलने के साथ स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर समाज में अनूठा संदेश दिया। स्कूली बच्चों ने ष्फूलों से होली खेलेंगे, जीवन को सुरक्षित बनाएंगेष् ष्कोरोना वायरस को दूर भगाएंगे, भारत को सुरक्षित बनाएंगेष् आदि स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया तथा सभी को सुरक्षित होली मनाने के साथ सीमित दायरे में होली खेलने का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्थापक सुरेंद्र चैहान, उपप्रधानाचार्या सिंपल मकानी, डायरेक्टर मनु चैहान, सिमरन वर्मा, मोनिका नरूला, संगीत गाबा, महिमा चानना, आकांक्षा गेरा आदि मौजूद रहे।