• Home
  • >
  • स्मार्ट सिटी और सहारनपुर के नंबर होने के दावों को चिढ़ाती नगर के इस वार्ड हालात सच्चाई बयां कर रहे हैं लोग बार बार शिकायत कर रहे हैं पार्षद से लेकर डीएम तक आखिर क्यों कोई ध्यान नही दे रहा है जानिए
  • Label

स्मार्ट सिटी और सहारनपुर के नंबर होने के दावों को चिढ़ाती नगर के इस वार्ड हालात सच्चाई बयां कर रहे हैं लोग बार बार शिकायत कर रहे हैं पार्षद से लेकर डीएम तक आखिर क्यों कोई ध्यान नही दे रहा है जानिए

CityWeb News
Saturday, 22 May 2021 06:25 PM
Views 1380

Share this on your social media network

सहारनपुर को जहां स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला ही सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए करोड़ों का फंड भी मिला दूसरी तरफ  नगर निगम सहारनपुर ने लगातार करोडों की लागत से विकास कराने के दावे करते हुए  नगर को सहारनपुर नंबर बताने पर तुला है 

सहारनपुर को साफ सफाई व शहर में पक्की सड़क निर्माण कार्य को लेकर नंबर वन होने बड़े-बड़े दावे ही नही किए जा रहे बल्कि नगर निगम ने सहारनपुर में बड़े-बड़े बैनर भी लगाए गए हैं सहारनपुर नंबर वन के

 लेकिन जमीनी स्तर पर   हकीकत कुछ और ही है कॉलोनियों में सड़कें टूटी पड़ी है  बारिश होने के बाद सड़कों पर पानी भर जाता है इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है

ये  नजारा है यहां के वार्ड आठ मतलब  बेहट रोड  स्थित कालोनी का चौधरी विहार कॉलोनी   निवासी 17 साल से सड़क व नाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।कॉलोनी वासियों का कहना है कि कॉलोनी वासियों ने चकराता रोड पर स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के पास से हनुमान नगर तक, 500 मीटर तक कच्ची सड़क को पक्की तारकोल की सड़क बनवाने को लेकर कई बार जिलाधिकारी अखिलेश सिंह , नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ,वार्ड नंबर 8 के पार्षद अनिल कुमार  पप्पू से  शिकायत कर चुके हैं।

 लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे कॉलोनी वासियों में काफी रोष है।


इसके पीछे एक मेन वजह ये भी है की ये इलाका मुख्य मार्ग से हटकर है और सहारनपुर को नंबर वन बनाने या स्मार्ट सिटी बनाने  में  केवल सामने और फ्रंट पर दिखने वाले स्थानों या मुख्य मार्गो पर  ही ध्यान दिया जाना है तो फिर इनका समाधान होने की संभावना तो है ही नहीं।

ऐसा नही है कि केवल एक कालोनी इस नर्क को झेल रही है बल्कि शहर में ऐसे ढेरो गली मोहल्ले के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सिटी वेब समय समय पर ऐसे उपेक्षित इलाको के हालात से  आपको रूबरू कराता रहेगा , निगम प्रशासन को जगाने की कोशिश करेगा इसलिए की कभी तो नींद टूटेगी इन हुक्मरानों की राहत मिलेगी बस्ती में रहने वालों को

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web