होली संवाददाता पागल सिंह।
सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने सहारनपुर वासियों से होली पर्व पर शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि अपने गली-मोहल्लों और घरों में बैठकर होली का पर्व मनायें। फेसबुक, व्हाॅट्सअप आदि सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर लोगों को बधाई दें और रंगों के इस्तेमाल से बचें। उनका कहना था कि शराब प्रतिबंधित की गई है, शराब ठेके बंद रहेंगे। इसलिए लोग केवल लोग चाय, पकौड़ी से काम चलाएं। एसएसपी ने मीडियाकर्मियों को भी हिदायत दी है कि इस बार होली की रिपोर्टिंग को नजर अंदाज करें। यदि करनी भी है तो संभल कर करें। यदि रिपोर्टिंग के दौरान कहीं कोई रंग गिरता है, तो पुलिस बुलाने पर भी रोकने के लिए नहीं आएगी। कहां, कितनी होली खेली जा रही है, इसके लिए पुलिस मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। हर घंटे बुलेटिन जारी किया गया है। अपडेट व लाइव रिपोर्टिंग के लिए मीडियाकर्मी पुलिस लाइन पहुंचे।
सभी पाठकों, दर्शको को बताना चाहेंगे कि अभी तक जितनी भी खबरें आपने पढ़ी या सुनी हैं, वो पूरी तरह से मनोरंजन,असत्यता, फरेब, झूठ और मजाक से परिपूर्ण थी। इसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है। ये केवल आपके मनोरंजन के लिए, आपका बुद्दू बनाने के लिए और अपना टाइम पास करने के लिए था। बुरा ना मानो होली है, बुरा ना मानो होली है, बुरा न मानो होली है।