पवन शर्मा
सहारनपुर। मानसी एवं अभिनय गुरुकुल की ओर से आयोजित प्रथम अखिल भारतीय नाट्य समारोह-2019 ’उत्सव-ए-रंगमंच’ की शुरुआत इप्टा सहारनपुर के नाटक ’मुझे अमृता चाहिए’ के मंचन से हुई। नाटक में कलाकारों के अभिनय और कथानक को दर्शकों ने खासा सराहा।
स्टार पेपर मिल रोड स्थित आईपीटी सभागार में आयोजित समारोह का शुभारंभ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक योगेश दहिया सहित मानसी के अध्यक्ष केके गर्ग, राकेश शर्मा, आशा गर्ग, जावेद खान सरोहा, विजेश जोशी, शशिकांत त्यागी और कमल शर्मा ने दीप प्रज्जवलन से किया। सरस्वती वंदना के उपरांत सभागार में दो मिनट का मौन रखकर पुुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसी क्रम में, काशिफ नून सिद्दीकी के निर्देशन में इप्टा सहारनपुर के नाटक ’मुझे अमृता चाहिए’ का मंचन किया गया। निधि चैहान ने विजया व अमृता के किरदार में जीवंत अभिनय की मिसाल पेश की। नाटक में बखूबी दर्शाया गया कि किस प्रकार एक सीधी-सादी लड़की अपनी क्षमता का भरपूर सदुपयोग करते हुए बेहतर अभिनय की कसौटी पर खुद को खरा साबित कर सकती है। नाटक में सतनाम सिंह, गीता चैहान, माजिद खन्ना, आरती गौड़, खुशबू, राजन वर्मा, जुबैर, ऋषभ छाबडऋा, हर्षित, अक्षय आदि ने विभिन्न भूमिकाएं निभाईं। मंच पाश्र्व में रवि किशन भारती, खालिद कुरैशी, विरेंद्र शर्मा, निमिष भटनागर, अंकित आदि ने बखूबी दायित्व निर्वहन किया। इसके बाद मेजबान संस्था अभिनय गुरुकुल की प्रस्तुति के रूप में स्वदेश दीपक कृत एवं योगेश पंवार के निर्देशन से सजे नाटक ’कोर्ट मार्शल’ का मंचन किया गया। इसमें दर्शाया गया कि, किस प्रकार आज के समाज में भी तमाम प्रयासों के बावजूद जातिवाद और भेदभाव का माहौल यथावत बना हुआ है। नाटक में धीरज बत्रा, योगेश धीमान, स्वाति मैनी, अमन राजपूत, आरणव, कार्तिकेय, रवि कर्णवाल, हिमांशु, अतुल शर्मा, शुभम शर्मा, हार्दिक त्यागी आदि ने अभिनय किया। मंच व्यवस्था में अतिका, लावण्या, अतुल शर्मा, आदित्य शर्मा, साक्षी, दानिश, नेहा, हर्षित आदि शामिल रहे। उत्सव ए रंगमंच की विविधतापूर्ण गतिविधियों के तहत शानू सिद्दीकी की ओर से कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्रशांत राजन, नीलांजना किशोर, भूपेंद्र गुप्ता, दिनेश तेजान, दिनेश त्यागी, नीलम गुप्ता, विक्रांत जैन और योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।