सिटी वेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
नकुड़। क्षेत्र में नशे के रूप में चर्चित गांव घाटमपुर में नकुड पुलिस चुन चुन कर नशे का कारोबार कर रहे लोगो की धरपकड़ कर रही है नशीली गोलियां बेचने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा। कोतवाल सुशील कुमार सैनी ने बताया कि क्षेत्र के गांव घाटमपुर में काफी दिनों से नशे के कारोबार करने की सूचना मिलती रही है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अंबेहटा चैकी इंचार्ज को इस पर पूरी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है। बीती रात चैकी इंचार्ज दिनेश कुमार कसाना ने मुखबीर की सूचना पर गांव के अफसर के यहां छापा मारकर नशे की 110 गोलियां बरामद की है। पकड़े गए तस्कर अफसर पुत्र ईशा ने बताया कि युवा इस तरह के नशे के लिए उससे गोलियां ले जाते है। चैकी इंचार्ज ने बताया कि उक्त अफसर का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर जेल भेजा जा रहा है।