सिटी वेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। कोर्ट रोड स्थित एसबीआई मेन ब्रांच में एक व्यक्ति के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 1.91 लाख रुपये दूसरे खातों में स्थानांतरित कर लिए गए। थाना नागल के गांव बिडौली निवासी नाथीराम के मुताबिक उसका कोर्ट रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में खाता है और उसे एटीएम भी जारी है। आरोप है कि 3 बार में उसके बैंक खाते से कुल 1.91लाख की नकदी दूसरे खातों में स्थानांतरित कर ली गई। जब उसे खाते से नगदी निकल जाने का पता लगा और जांच पड़ताल की, तो पंजाब के जसकरण नामक व्यक्ति के खाते में 1.20 लाख रुपये ट्रांसफर होने का पता चला। नाथीराम ने आशंका जताई कि बाकी रकम भी कुछ अन्य खातों में इसी तरह स्थानांतरित की गई। कोतवाली सदर बाजार में सुनवाई नहीं की तो नाथीराम ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने पहले मामला थाना नागल को स्थानांतरित कर दिया। बाद में नागल पुलिस ने घटनास्थल कोतवाली सदर बाजार का होने के कारण मामले को यहां स्थानांतरित किया। इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि नाथीराम की ओर से पंजाब के रहने वाले जसकरण और कुछ अज्ञात खाताधारकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।