गुरजोत सेठी
देवबंद। बीती रात ट्रेन द्वारा सहारनपुर से देवबंद आ रहा युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। नगर के मोहल्ला पठानपुरा बेनियान निवासी युवक अहसान (22) गुरुवार की रात चंडीगढ़ से देवबंद आ रहा था। परिजनों के मुताबिक रात करीब 10 बजे युवक ने फोन कर बताया कि वह सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंच चुका है। और कुछ देर में ही वह देवबंद पहुंच जाएगा। लेकिन देर रात तक भी युवक अपने घर नहीं पहुंचा और उसका मोबाइल भी बंद हो गया। शुक्रवार की सुबह परेशान परिजन युवक की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने सहारनपुर जाकर गुमशुदगी दर्ज कराने को कहा। दोपहर उन्हें सूचना मिली की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ युवक देवबंद रेलवे स्टेशन के निकट एक खेत में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है, उसके हाथ पैर भी बंधे हुए हैं। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन युवक को उठाकर घर ले आए। माना जा रहा है कि युवक ट्रेन में जहरखुरान गिरोह का शिकार हुआ है। युवक का मोबाइल, रुपये व सामान भी लूट लिया गया है। परिजनों ने युवक को उपचार के लिए एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया है। पुलिस को अभी घटना की तहरीर नही दी गई है।