सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। नागल थाना क्षेत्र के ग्राम बढे़ली कोली निवासी राकेश कुमार अपने परिजनों के साथ पुलिस लाइन पहुंचा। एसएसपी दिनेश कुमार पी से शिकायत करने पहुंचे पीड़ितों ने बताया कि उनकी बहन से कुछ लोग स्कूल आते व जाते समय छेड़छाड़ करते हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस से शिकायत करने के बाद आज एक बार फिर सुबह के समय उनके साथ मार पिटाई की गई, जिससे उनके सिर पर बुरी तरह चोट आयी है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि यदि पुलिस कार्रवाई करती तो ऐसा नहीं होता। इसीलिए वह इसकी शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे हैं।