-बिना किसी कारवाई के परिजनों ने शव को किया सुपुर्द-ए-खाक
सिटीवेब अरविंद सिसौदिया।
नानौता। बीती रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कारवाई के मृतक को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
बृहस्पतिवार की बीती रात्रि करीब 8 बजे नगर के मुहल्ला कानूगोयान निवासी वसीम खान (40) पुत्र मेजर खान खाना खाने के बाद वसीम अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद परिजनों ने जब उसके कमरे में जाकर देखा तो तो उसे कमरे में मृत पाया गया। शुक्रवार की सुबह उसको सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। मृतक वसीम अविवाहित था और नगर के चैराहे पर मूंगफली आदि सामान बेचकर अपना भरण पोषण करता था।