सिटीवेब सुरेंद्र अरोड़ा।
कोतवाली देहात क्षेत्र के चिलकाना रोड पर अनियंत्रित क्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गईं। हादसे के बाद गुस्साये लोगांे ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस के सामने ही अपने गुस्से का इजहार किया। गौरतलब है कि पिछले दिनों भी क्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। उस दौरान लोगों ने काफी हंगामा किया था। बवाल होने से बचा था।