एसएल कश्यप।
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर क्षेत्र में मंडी समिति मार्ग पर तेज गति से जाते ट्रक ने युवक को चपेट में ले लिया।
शनिवार की दोपहर हादसा मंडी समिति मार्ग पर पीर जी पार्किंग के सामने दोपहर के समय पेश आया। कोतवाली मंडी के टोपिया सराय स्थित तख्ती वाली गली का निवासी 22 वर्षीय आशु उधर से गुजर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तभी एक ओर से तेज गति से आते ट्रक ने आशु को टक्कर मारी और जब वह सड़क पर जा गिरा तो ट्रक का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। जिससे आशू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि लोगों के शोर मचाए जाने पर चालक ट्रक को छोड़ वहां से फरार हो गया। सूचना मिलने पर थाना कुतुबशेर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त भी बाद मे हो सकी। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए थे। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि हादसा कर भागे ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। जबकि शव पोस्टमार्टम को भेजा गया।