-चोरी की बाइक पर अवैध शराब की तस्करी करता है युवक
-पुलिस ने पकडे गए युवक प्रवेश को भेजा जेल
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। थाना पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक व अवैध हरियाणा शराब की पेटी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना एसआई कुंवरपाल सिंह द्वारा नगर के दिल्ली रोड से वाहन चैकिंग के दौरान एक युवक को अवैध शराब की 12 बोतलो व चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। पकडा गया युवक प्रवेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना कैराना का रहने वाला है। जिसे थाना पुलिस ने जेल भेज दिया है।