सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। थाना पुलिस ने आठ ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान रविवार की सुबह थाना एसएसआई मनोज राठी व एसआई संदीप कुमार ने गांव जोगीपुरा राजवाहा पुल के निकट से 8 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पकडे गए युवक ने अपना नाम शोएब पुत्र वाजिद निवासी खेडा कुरताल थाना कांधला बताया है। पुलिस ने पकडे युवक को जेल भेज दिया है।