-टैªक्टर रूटावेटर चालक करीब 50 फीट दूरी तक खींचता ले गया युवक को
-पैर कटने के बाद सडक पर जा गिरा युवक, तब बची जान
-112 डायल पुलिस द्वारा सीएचसी पर भिजवाया गया
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्यूटी के बादघर वापस लौट रहे युवक की बाइक ट्रैक्टर के पीछे बंधे रूटावेटर में फंस जाने के बाद उसका पैर मौके पर ही कट गया। जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचन पर पंहुची पुलिस द्वारा दर्द से तडपते युवक को अस्पताल पंहुचाया गया। जहां उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के गांव दादनपुर निवासी सोनू (28) पुत्र राजसिंह शामली जिले के थानाभवन कस्बे के एक बैंक में प्राइवेट तौर पर नौकरी करता है। बताया जाता है कि बृहस्पतिवार की शाम करीब 5 बजे वह ड्यूटी के बाद बाइक पर घर वापस लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक दिल्ली रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन, बकडौली के निकट पंहुची तो सामने से ट्रैक्टर के पीछे रूटावेटर लेकर आ रहा था। इसी दौरान बाहर निकले रूटावेटर की चपेट में सोनू की बाइक आ गई। जिसके चलते उसका एक दायां पैर भी रूटावेटर में फंस गया। उक्त मामला होने के बावजूद भी चालक द्वारा टैªक्टर को रोकने के बजाएं उसकी स्पीड बढा दी। करीब 50 फुट दूरी पर पीडित सोनू का पैर ही कटकर अलग हो जाने के बाद वह सडक पर लहुलुहान होकर नीचे गिर पडा। जबकि आरोपी चालक ट्रैक्टर व रूटावेटर लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर राहगीरों द्वारा इसकी सूचना 112 डायल व थाना पुलिस को दी गई। जिसकों पुलिस द्वारा सीएचसी लाया गया। जिसके बाद हालत गंभीर के चलते उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया। उधर जंधेडी चैकी प्रभारी अजयवीर सिंह का कहना है कि आरोपी ट्रैक्टर व चालक की तलाश की जा रही है।