एसएल कश्यप।
सहारनपुर। कुत्ते के शौच करने को लेकर जनकपुरी थाना क्षेत्र की दामोदरपुरी में युवक की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी युवक और उसकी मां गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की बहन अभी फरार है। एसपी सिटी विनित भटनागर ने प्रेसवार्ता में बताया कि जनकपुरी थाना पुलिसने मुख्य आरोपी शुभम और उसकी मां कौशल को रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर बाजोरिया रोड स्थित सरकारी शौचालय के पीछे से हत्या में प्रयुक्त बेसबॅाल बैट भी बरामद कर लिया गया है, जबकि शुभम की बहन अभी फरार है। पूछताछ में आरोपियों ने कुत्ते द्वारा गंदगी फैलानेको लेकर झगड़ा होने और शुभम द्वारा बेसबॅाल बैट से दीपक की गर्दन पर वार करना स्वीकार किया है। जिससे दीपक की मृत्यु हो गई थी। एसपी सिटी विनित भटनागर ने लोगों से अपील की है कि वे मामूली विवादों को लेकर कानून हाथ में मत ले। उन्होंने कहा कि माधोनगर में पत्रकार आशीष और उसके भाई की हत्या और अब दामोदरपुरी की घटना केवल मामूली विवाद को लेकर हुई है। लोगों को संयम से काम लेना चाहिए। यदि किसी को किसी तरह की परेशानी या किसी तरह का विवाद है तो उसकी शिकायत संबंधित थाना पुलिस को करे न कि स्वयं ही कोई गलत कदम उठाए।