सहारनपुर। आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी योगेश दहिया ने कहा कि कार्यकर्ता लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदाताओं को जागरूक करें और वह जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों, सिद्धान्तों को बता मतदान करायें।
योगेश दहिया आज पैरामाउण्ट स्थित मतदान प्रशिक्षण व बस्ते वितरण कार्यक्रम में आये कार्यकतार्ओं को संबोधित कर रहे थे। लगभग दो हजार कार्यकतार्ओं और अध्यक्षों को संबोधित करते हुए योगेश दहिया ने कहा कि सभी को चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर ध्यान देते हुए मतदाताओं को सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि तमाम दलों पर चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी के आरोप लग रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी कानून व्यवस्था के साथ चुनाव प्रक्रिया का सम्मान करती है। दहिया ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी की नीतियों को घर-घर जाकर पहुंचाए, क्योंकि अन्य दलों द्वारा मतदाताओं को लालच देकर झूठे वादों जुमलों से भगाया जा रहा है। कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझते हुए लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनता को अपने हक अधिकारों व जनपद में विकास के मुद्दों पर जागरूक करें। दहिया ने कहा कि पार्टी शिक्षा, चिकित्सा का लाभ गरीब से गरीब तक पहुंचाने का पक्का इरादा रखती है, क्योंकि जनपद में शिक्षा चिकित्सा के साथ पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दिल्ली की टीम में कमल होंडा, राहुल पार्षद सुनील बालियान, राजपाल सिंह, वसीम राजा, अनिता राज, अनवर साबरी, मंजू राणा, रवि, सोनू, मोनिका, संदीप, हरपाल सिंह, रिटायर प्रधानाचार्य एसपी सिंह, सुखपाल सैनी, अशोक शर्मा, सलीम, राजेश, लोटन सिंह सहित बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।