सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सोमवार को जेवी जैन महाविद्यालय में स्पोट्स मेले के तीसरे दिन योगा तथा बाॅडी बिल्डिंग शो का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रामचंद्र कपूर रहे। इस दौरान योगा में भिन्न भिन्न प्रतिभागियों ने अपने शरीर के लचीलेपन के माध्यम से योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया। योगा के माध्यम से उन्होंने खुद को स्वस्थ्य रखने की प्रेरणा दी। बाॅडी शो में 60 किलोग्राम वर्ग में अनिल कुमार, सलमान व समीर, 65 किलोग्राम वर्ग में प्रज्जवल, फैजल, अजय, 70 किलोग्राम वर्ग में इंतकाल, विजय व समीर, 75 किलोग्राम वर्ग में अभिषेक, ओजस्वी व कुलदीप, 75 से अधिक किलोग्राम वर्ग में गुल्लू, अक्षय व नवाज खान ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।