फतेहपुर। जनपद के विजयीपुर ब्लाक में प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय के बच्चों द्वारा ब्लॉक स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का समापन हो गया। पहाड़पुर न्याय पंचायत के गुरुवल गांव में संपन्न हुई प्रतियोतिगता में न्याय पंचायत के बच्चे उपस्थित रहे। इस दौरान यमुना किनारे के बच्चे ही अपना दमखम दिखाने में सफल रहे। पहाड़पुर न्याय पंचायत और एकडला न्याय पंचायत से 50 मीटर बालक तैराकी में अंकित ने पहला और मनीष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर बालिका तैराकी में रोशनी और राजबेरी ने बाजी मारी। 100 मीटर तैराकी में प्रा०वि० एकडला से नीलू और शीलू ने बाजी मारी। एकडला से विनीता ,उमा, मनीष ने बाजी मारी। इस मौके पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मौजूद रहे।
रिपोर्ट.-चंद्रशेखर सिंह