सहारनपुर। सब जूनियर जनपद कुश्ती प्रतियोगिता के लिए रविवार को खिलाड़ियों का चयन किया गया।
गांधी पार्क के डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में आज आगामी 21 से 24 दिसम्बर तक नोएडा में होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जिला कुश्ती संघ द्वारा खिलाडि?ों का चयन किया गया। जिसके फ्री स्टाइल में 5 किग्रा भार र्व में उज्जवल, 8 किग्रा में मैडी कुमार, 5 किग्रा भार में सुमित कश्यप, क्रिश कुमार, लक्ष्यवीर तथा ग्रीको रामन ने 55 किग्रा में वैदांश आर्य, 60किग्रा में वैभव कुमार, 65 किग्रा में प्रभात चौधरी व बालिका के 73 किग्रा में तपस्या चयन किया गया। इस दौरान चयनकतार्ओं में आदेश चौधरी, संदीप कुमार, अभिषेक चौधरी, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, ज्ञानचंद, धर्मेश, पप्पू कोरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।