एसएल कश्यप।
सहारनपुर। ग्राम कैलाशपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। संचालन खलीफा यामीन, सद्दू खान, पहलवान अब्दुर्रहमान अली सहारनपुर द्वारा किया गया। दंगल कमेटी की ओर से सोमवार को कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी तारिक को आमंत्रित किया गया। हाजी तारिक ने दंगल में समय पर पहुंचकर दर्शकों तथा पहलवानों का हौंसला बढ़ाया तथा 11 हजार रुपये दंगल कमेटी को संचालन हेतु दिये। अतिथि के रूप में बुलाये गये इबादुल्ला खान उर्फ फौजी ने भी संचालन हेतु कमेटी को 11 सौ रुपये दिये। दंगल में मशकूर खलीफा रेफरी के रूप में जमे दिखाई दिये। अंजुम पहलवान मध्य प्रदेश तथा रूबी पहलवान के बीच कुश्ती को दर्शकों ने बड़ी उत्सुकता के साथ देखा जो की बराबरी पर छूटी। अंजुम पहलवान ग्वालियर, मध्य प्रदेश में एक कोच की भूमिका निभा रही हैं तथा शीघ्र ही सरकारी नियुक्ति होने वाली है। पवन पहलवान करनाल तथा बाबा लाड्डी पहलवान अयोध्या के बीच कुश्ती पर दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। दंगल में पूरे भारत वर्ष से पहलवान जोर आजमाइश के लिए आ रहे हैं।अतिथि के रूप में बुलाये गये जावेद खान और उमर अली खान ने कहा कि इस भाग दौड़ की जीवन शैली में समय समय पर दंगल का आयोजन होते रहना चाहिए।