सहारनपुर। पुलिस ने आज ऐसे गिरोह का पर्दाफास किया है जो ढाबो के पास महिलाओ के लिबास में खड़े होकर राहगीरों से लूटपाट करते थे।, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ऐसे ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जानकारी देते हुए एसओ आदेश त्यागी ने बताया कि देहरादून रोड़ शिवालिक ढाबे के समीप जंगल मे कुछ युवक महिलाओ के लिबास बदलकर सड़क किनारे खड़े होकर राहगीरों के चेहरों पर टोर्च से लाईट मारकर उन्हें रोका करते थे। रविवार को भगवानपुर निवासी इनके चुंगल में फंस गया,उन्होंने उससे तीन हजार रूप्ये ले लिए थे। पीड़ित ने थाना गागलहेड़ी में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपीयो को तीन हजार रु सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। टीम में एसआई इंद्रसेन, एसआई अनिल कुमार, कांस्टेबल श्रवण मौजूद रहे।