सहारनपुर। जैन मिलन जागृति द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में महिला सदस्यों को त्योहार पर स्वदेशी सामान का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। आवास विकास स्थित जैन अतिथि भवन में आयोजित समारोह में वीरांगनाएं लल परिधानों में सजधज कर शामिल हुई। भगवान महावीर स्वामी की प्रार्थना के उपरांत सभी ने दीपावली पर स्वदेशी सामान का प्रयोग करने की शपथ ली। वीरांगनाओं ने अंताक्षरी खेलते हुए दीपावली पर आधारित गीत गाए। समारोह में नीन जैन केा गृह लक्ष्मी के खिताब से नवाजा गया। अंत में संयोजक कविता जैन ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंजुल जैन, कविता जैन, मीतू गुप्ता, बबीता जैन, शिखा जैन, शालिनी जैन, मनीषा जैन, पूनम जैन, सुशीला जैन, निशा जैन, प्रीति जैन, सपना जैन, डोली, रीमा, मंजू, सारिका जैन, निधि जैन, रश्मि जैन आदि उपस्थित रहे।