गंगोह। गंगोह सीएचसी विवादों और आरोपों के दायरे से बाहर नहीं निकल पा रही है। सोमवार की रात स्टाफ नर्स की लापरवाही के चलते एक महिला का प्रसव एम्बुलेंस में ही हो गया और उसको जुडवां बच्चे पैदा हुए। जच्चा बच्चा स्वस्थ बताये जाते है। सोमवार की रात गांव मैनपुरा निवासी इकराम अपनी पत्नी को प्रसव के लिए सीएचसी लाया तो अस्पताल में उपस्थित स्टाफ नर्स ने ये कहकर रेफर कर दिया कि इसका प्रसव जिला अस्पताल में होगा। मरीज के परिजनों ने स्टाफ नर्स से बहुत गुहार लगाई मगर नर्स टस से मस न हुई और उसने महिला को जिला अस्पताल भिजवा दिया। सीएचसी से महज आठ किमी की दूरी पर जाते हुए उसका प्रसव चलती एम्बुलेंस में ही हो गया। जिसमें उसने दो बच्चों को जन्म दे दिया दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंगोह सीएचसी की स्टाफ नर्स की इतनी बड़ी लापरवाही दो बच्चों की आखिर जान तक ले सकती थी। गंगोह सीएचसी में अब रोजाना इस तरह के विवाद पैदा हो रहे हैं। दो दिन पूर्व गांव खानपुर के लोगों ने अवैध वसूली को लेकर हंगामा किया था जबकि एक माह पूर्व कुछ लोगों ने स्टाफ की लापरवाही से कई बच्चों के मरने का आरोप लगाया था। परिजनों का आरोप है कि सुविधा शुल्क ना देने वाले मरीजों को ही रेफर किया जा रहा है। सीएचसी प्रभारी डा. सचिन बंसल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। वह जांच करा रहे है। जांच के बाद जो भी दोषी होगा,उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।