-सिमरन बजाज को मुख्यमंत्री से मिले बधाई पत्र द्वारा दिया गया सम्मान
सिटीवेब/हिमांशु
सहारनपुर। महानगर में नित नये-नये आयाम स्थापित करती यूथ फाउन्डेशन वैलफेयर सोसायटी द्वारा देर रात्री में महिलाओं के सम्मान के प्रति एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्लेटनेटस डोनेट करने वाली 7 में से 5 महिलाओं को सम्मान दिया गया। महानगर में सर्वप्रथम प्लेटनेटस डोनेट करने वाली भावना गोयल, द्वितीय तान्या कपिल, तृतीय व अष्टम प्रीती भाटिया, चतुर्थ सिमरन बजाज, पंचम, अर्शी जुुनेजा को सोसायटी के अध्यक्ष कंवलजीत लूथरा व महिलाध्यक्ष रितिका ठक्कर व अन्य सदस्यों द्वारा मेडल, पुरस्कार व सर्टिफिकेट दिया गया। आपको बता दे कि सिमरन बजाज के प्लेटनेटस डोनेट करने पर गुजरात प्रांत के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी द्वारा उन्हें बधाई संदेश भी प्रेषित किया गया और उनके भाई हिमाँशु से फोन पर वार्ता कर सिमरन बजाज को गुजरात की राजधानी गांधीनगर आने का न्यौता भी दिया था, परंतु किन्हीं कारणोवश नहीं जा पाये। सोसायटी के अध्यक्ष कंवलीजत सिंह लूथरा द्वारा बताया गया कि हमारी एक मुहिम से सहारनपुर में अनेको लोगो की जान बचायी है। हमारा एक ही मोटिव है, समाजसेवा जिसको हम हमेशा ही करते आ रहे है। इस दौरान सोसायटी के अन्य सदस्य राघव धवन, नितिन धीमान, अंश मित्तल सहित अन्य उपस्थित रहे।