सहारनपुर। सहगल नर्सिंग होम पर आज आप्रेशन के दौरान एक महिला की मौत हो जाने पर गुस्साएं परिजनों ने घंटों हंगामा काटा और चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए सदर बाजार कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।
आज सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शास्त्री नगर स्थित सहगल नर्सिंग होम पर कस्बा नकुड़ के ग्राम टिगरी निवासी श्रीमती सादमा पत्नी याकूब पथरी का आप्रेशन के लिए पहुंची थी और आप्रेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि सादमा ग्राम शेखपुरा कदीम की रहने वाली थी और कुछ दिन ही पूर्व ही उसकी शादी नकुड़ के ग्राम टिगरी निवासी याकूब से हुई थी और उन्हें एक छोटी बच्चे भी है। डॉ.अजू सहगल के यहां पित्त की थैली में पथरी होने का उपचार चल रहा था। आज सादमा का आप्रेशन था। बताया जाता है कि सादमा आज घर से पूरी तरह स्वस्थ आई थी। आप्रेशन के लिए जैसे ही वह आप्रेशन थियेटर में गई, कुछ देर बाद चिकित्सकों ने आकर बताया कि सादमा की ह्रदय गति रूक जाने से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने चिकित्सा पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। सूचना मिलने पर सदर बाजार कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और गुस्साएं परिजनों को समझाने का प्रयास किया। मृतका के परिजनों ने चिकित्सक के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए सदर बाजार कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।