सिटीवेब न्यूज।
सहारनरपुर। न्यू आवास विकास स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला महिला दिवस एवं पोषण पखवाड़ा मनाया गया। मेले का उद्घाटन एसडीएम, सीएओ, मिशन सुनहरा कल के प्रोग्राम मैनेजर मसीउलहक एवं स्टाॅफ के लोग मौजूद रहे। इस दौरान वक्ताओं ने गैर संचारी रोगों एवं कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जानकारी दी। किशोरावस्था में भी बताया। अनिता सोनकर ने पोषण पखवाड़े के बारे में बताया। इस दौरान अलसना, कविता, निगत प्रवीन, ज्वेरिया, सानिया आदि मौजूद रहे।