नई दिल्ली (6 जून): जापान में घंटे ओवरटाइम करने के चलते एक महिला की जान चली गई। नैशनल ब्रॉडकास्टर में राजनीतिक पत्रकार मिवा सादो की जुलाई, 2013 में हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई थी। हालांकि मिवा के एंप्लॉयर ने इसी सप्ताह उनके केस को सार्वजनिक किया है। लेबर इंस्पेक्टर्स ने अपनी जांच में मिवा की मौत ओवरटाइम के चलते होने की पुष्टि की है। जापान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि 31 वर्षीय मिवा की मौत कारोशी यानी अधिक काम करने के चलते हुई है। मिवा ने 30 दिन में सिर्फ दो दिन की छुट्टी ली थी।