सिटी वेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में गांव जमालपुर के निकट पशुओं के लिए चारा लेने जाते समय महिला की ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई। थाना नकुड के गांव नियामतपुर निवासी राजवीर का पुत्र राहुल अपनी 55 वर्षीय मां श्यामा को बाइक पर साथ लेकर थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव जमालपुर में पशुओं के लिए चारा लेने जा रहा था। जैसे ही दोनों मां बेटा गांव जमालपुर के निकट पहुंचे तभी लक्कड़ से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की साइड लगने से राहुल तो बाइक सहित एक तरफ गिरा जबकि श्यामा सड़क पर गिरी और ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिया तले कुचले जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से भगा ले गया। बाद में सूचना पर थाना गागलहेडी पुलिस वहां पहुंची और महिला के शव को देर शाम जिला अस्पताल मोर्चरी में लाया गया। जहां से शुक्रवार को पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया।