सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
सहारनपुर। कुतुबशेर थाना क्षेत्र की मानकमऊ चैकी के पास एक कार असंतुलित बिगड़ने के कारण नहर में जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। इस बारे में मानकमऊ चैकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव खेड़ाअफगान निवासी कुलभूषण अपनी पत्नी अनुराधा के साथ अंबाला में एक शादी समारोह में गये थे। घर लौटते समय आज सुबह करीब साढे़ चार बजे मानकमऊ के पास कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार असंुलित होकर नहर में जा गिरीं। हादसे में कुलभूषण की पत्नी अनुराधा की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में क्रेन मंगाकर कार को नहर से बाहर निकाला गया। इस दौश्रान पुलिया पर दोनों ओर जाम भी लग गया।