नानौता। संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ के सेवन के चलते एक महिला की मौत हो गई। नानौता नगर की संतोष विहार कालौनी निवासी (मूल रूप से निकटतम डिग्गी गांव निवासी) गुड्डी देवी (42 वर्ष) पत्नि सुधीर कुमार ने मंगलवार की देर शाम जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके चलते परिजनों द्वारा उसे सीएसची नानौता ले जाया गया, हालत बिगडने पर जिला अस्पताल रैफर किया गया जहां से उसे हायर सैंटर भिजवाया गया। जहां देर रात्रि महिला की मौत हो गई। जिसके बाद सूचना पर पंहुची थाना पुलिस द्वारा महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। उधर थाना पुलिस ने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा। उधर समाचार लिखे जाने तक मृतका पक्ष की और से तहरीर थाने नहीं पंहुची थी।