सहारनपुर। हिन्दू धर्म में गाय को गौमाता का दर्जा दिया गया है। इसी धर्म को निभाते हुए जनता रोड से गुजर रहे लोगों ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से एक गाय को नाले से बाहर निकालकर अपने फर्ज का परिचय दिया।
हुआ यूं कि सोमवार को एक गाय चरते-चरते जनता रोड पर पहुंच गई। गाय जब घांस चर रही थी तो अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह माहीपुरा तिराहा स्थित एक बडे़ नाले में जा फंसी। बीचो बीच फंसी गाय ने बाहर निकलने की बहुत कौशिश की लेकिन निकल न सकी। इसी दौरान वहां से व्यापारी नेता जयवीर राणा गुजर रहे थे। गाय को बाहर निकलने की तड़प देख उनसे रहा नहीं गया। उन्होंने पहले तो राहगीरों को एकत्र किया और बाद में क्षेत्रीय लोगों की सहायता ली। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद सभी लोगों की सहायता से गाय को नाले से बाहर निकालने में कामयाबी मिल ही गई।