-पत्नि ने एक दिन बाद जाने की बात कहीं तो गुस्से में पति ने कर डाली साले से मारपीट
-मारपीट का मामला पंहुचा थाने, तो पुलिस ने जीजा-साले को शांतिभंग में भेजा जेल
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। पत्नि के वापस ससुराल न जाने के विवाद में जीजा-साले के बीच मारपीट कर विवाद इतान बढा कि थाने तक जा पंहुचा। थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गांव रायचंदा निवासी रोहित पुत्र विनोद कुमार की शादी क्षेत्र के ही एक गांव में हो रखी है। बताया जाता है कि रोहित की पत्नि अपने मायके में किसी शादी समारोह में आई हुई थी। शादी के बाद पति रोहित अपनी पत्नि को ससुराल ले जाना चाह रहा था लेकिन पत्नि द्वारा एक दिन बाद जाने की बात के बाद पतिदेव भडक गए। जिसके बाद हुए आपसी विवाद में रोहित ने अपनेे साले संदीप के साथ मारपीट कर दी। देखते ही देखते मामला थाने में पहंुचा जहां थाना पुलिस ने दोनो लोगों (जीजा-साले) को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।