-पीडित किसान ने अज्ञात पर लगाया आरोप
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। किसान की खडी गेहूं की फसल पर बीती रात्रि घासमार दवाई का अज्ञात व्यक्ति ने छिडकाव कर दिया। जिससे गेहूं की फसल खराब हो गई। पीडित किसान ने थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के गांव हिमामपुर निवासी इसमसिंह उर्फ कबाडीराम ने बताया कि उसने गांव में ही ठेके पर जमीन ले रखी है। जिसमें साढे पांच बीद्या जमीन पर गेहूं की फसल बो रखी है। पीडित किसान का आरोप है कि बीती रात्रि किसी अज्ञात द्वारा उसकी खडी फसल पर घासमार दवाई का छिडकाव कर डाला। जिसके चलते उसकी फसल खराब हो गई। पीडित ने मामले में तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।