-पीडित युवती के अनुसार जहां भी उसका रिश्ता होता वहीं उसे जबरन अपनी पत्नि बताता
-पीडित युवती ने मनचले से बताया अपनी जान-माल का खतरा
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। शादीशुदा युवक एक अनाथ युवती के पीछे हाथ धोकर ऐसा पीछे पडा है कि जहां भी उसका रिश्ता होता वहीं पंहुचकर उसे अपनी पत्नि बता देता है। पीडित युवती ने उक्त मनचले से अपना जान-माल का खतरा बताते हुए थाना पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। तो वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी।
नगर की एक कालौनी निवासी युवती ने बताया कि उसके मां-बाप की मृत्यु हो चुकी है। जिसके चलते वह अनाथ है। पीडिता का आरोप है कि उसके एक शादीशुदा व्यक्ति उसके पीछे हाथ धोकर पड गया है। उसका रिश्ता या शादी की बात जहां पर भी चलती है उक्त मनचला वहीं पंहुचकर जबरन उसे अपनी पत्नि बता देता है। जिसके चलते बार-बार उसके रिश्ते टूट जाते है। इतना ही नहीं इसका विरोध करने पर उक्त मनचला गाली गलौच करते हुए उसकी शादी कहीं पर भी नहीं होने की धमकी देता है। इसके बाद परेशान युवती ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अपनी जान-माल का खतरा बताते हुए उसकी रक्षा किए जाने की मांग की है। इस संबध में थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कारवाई की जाएगी।