• Home
  • >
  • मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, हो जाएं सावधान
  • Label

मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, हो जाएं सावधान

CityWeb News
Tuesday, 06 June 2017 12:06 PM
Views 1756

Share this on your social media network

पटना : मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना सहित सूबे के कई इलाकों में तेज हवा, तूफान के साथ भारी बारिस की चेतावनी जारी की है. जानकारी के मुताबिक विभाग ने हाइ अलर्ट जारी किया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि बिहार के पूर्णिया, किशनगंज, गोपालगंज, सीवान, अररिया और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश के साथ तूफान आने की संभावना है. विभाग ने लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है. राजधानी पटना में आज सुबह से ही बादल छाये हुए हैं. वहीं दूसरी ओर, सहरसा जिले में आज सुबह व्रजपात में एक बच्चे के मौत की खबर मिली है, जबकि सुपौल में एक महिला की मौत हो गयी है. उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर के अलावा आस-पास के इलाकों में बादल छाये हुए हैं.
मधुबनी और समस्तीपुर में मौसम पूरी तरह सुहावना हुआ है. मधुबनी में सुबह से जमकर बारिश हो रही है. पटना और मुजफ्फरपुर में भी भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है. गत तीन दिनों से बिहार में चिपचिपी गरमी से लोग काफी परेशान हैं. साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. तेज पछुआ हवा के साथ मौसम आज खुशनुमा बना हुआ है. पछुआ चलने की वजह से पारा गिरा हुआ है. विभाग के मुताबिक जून में दस तारीख तक मानसून आने की खबर है. बताया जा रहा है कि मंगलवार से असर और ज्यादा हो जायेगा. पटना के मौसम में नमी बनी हुई है. विभाग के मुताबिक इस बार मौसम सीमांचल के जिलों से बिहार में प्रवेश करेगा. पूर्णिया सहित सीमांचल के जिलों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web