एसएल कश्यप।
सहारनपुर। मंडलायुक्त के निर्देश के बाद सहारनपुर विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए है। गौरतलब है कि एसडीए के अधिकारियों के साथ की गई बैठक में मंडलायुक्त संजय कुमार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई न किये जाने पर रोष जताया था। इसी कड़ी में सहारनपुर प्राधिकरण की टीम ने पालिका बाजार पुरानी मंडी, जामा मस्जिद के पास श्रीमति सुरजीत कौर पत्नी सोहन सिंह की भूतल पर बने एक गोदाम को सील कर दिया। गोदाम का निर्माण सात आसीसी काॅलम खडे़ कर निर्माण किया जा रहा था। इसके अलावा टीम ने कोर्ट रोड स्थित गिल कालोनी पर जसप्रीत सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह द्वारा भूतल पर तैयार किये जा रहे बेसमेंट को भी सील कर दिया। बेसमेंट हेतु छत डालकर भूतल पर 10 काॅलम सहित दीवारों का निर्माण किया जा रहा था। यहां पर सील बंद निर्माण के अंतर्गत एक साईड की सील हटाकर एक दीवार का निर्माण कराया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान विकास प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहा।