-लोगों ने एसडीएम से मोबाइल पर की मामले की शिकायत
-सवा घंटे लेट केन्द्र पर पंहुचे बीएलओं ने दिया बीमार पत्नि का हवाला
सिटीवेब अरविंद सिसौदिया।
नानौता। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए पंहुचे लोगों ने मौके पर बीएलओ के न मिलने पर हंगामा किया। जिसके बाद केन्द्र पर मौजूद लोगों द्वारा इसकी शिकायत एसडीएम से की गई। करीब सवा घंटे लेट पंहुचे बीएलओं के पंहुचने पर मतदाता सूची कार्य प्रारंभ किया गया।
चुनाव आयोग की और से नगर के राजकीय महाविद्यालय परिसर में मतदाता सूची में नाम शामिल करने व कटवाने तथा शुद्विकरण किए जाने का कार्य हेतू एक केन्द्र बनाया हुआ था। रविवार की सुबह करीब 10 बजे काफी संख्या में पंहुचे मतदाता केन्द्र पर पंहुचे। लेकिन वहां कोई बीएलओ मौजूद नहीं पाया गया। काफी इतंजार के बाद मतदाताओं ने इस बात की शिकायत रामपुर मनिहार एसडीएम एसपी सिंह से मोबाइल पर की। मतदाताओं की शिकायत पर तंुरत एक्शन लेते हुए एसडीएम द्वारा केन्द्र पर हल्का लेखपाल सुशील कुमार को भेजा गया। उन्होनंे लेखपाल को बताया कि वह सुबह पौने दस बजे से बीएलओ का इंतजार कर रहे है। जहां उन्होनंे लोगों को शांत करते हुए उनका कार्य किए जाने की बात कहीं। करीब 11ः15 बजे केन्द्र पर बूथ नंबर - 443 के बीएलओ राजेन्द्र कुमार पंहुचे। जहां उन्होनें अपने लेट होने का कारण अचानक से अपनी पत्नि की तबियत खराब होना बताया। इसके बाद सुचारू रूप से मतदाता कार्य शुरू हो पाया। इस दौरान हंगामा करने वाले लोगों में शबाना पत्नि इंतजार, मोबीना, शहनाज, जिंदा हसन, रोहित, निखिल, सलमान, मौ. शाकिब, कहकशा आदि शामिल रहे।