सहारनपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को वोट डालने के लिये प्रेरित करने के उददेश्य से जनपद सहारनपुर के कलेक्ट्रेट से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली का शुभारम्भ मण्डलायुक्त सीपी त्रिपाठी ने हरी झण्डी दिखा कर किया।
जागरूकता रैली घण्टाघर चौराहे से होते हुए अम्बेडकर स्टेडियम पंहुची। अम्बेडकर स्टेडियम में रैली में भाग लेने वाले बच्चों व उपस्थित अन्य लोगो को मतदाता शपथ दिलाई गयी। और ईवीएम मशीन से वोट डालने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एसबी सिंह, नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुश्री शेरी के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार दूबे एवं अन्य विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।