सहारनपुर। एक ओर जहां लोग आजादी का जश्न मना रहे हैं वहीं एक पीड़ित खुली हवा लेने को भी मजबूर है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शीराज़ान निवासी एक व्यक्ति को उसका पड़ोसी परेशान कर रहा है । आरोप है कि 40 साल से मकान में रह रहे शफीक नामक व्यक्ति का पड़ोसी उसके तीन मंजिला इमारत की खिड़की बंद करना चाहता है । खिड़की बन्द हो जाने हवा की आवाजाही रुक जाएगी। आरोप है कि इस बारे में पुलिस से शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई । शुक्रवार को पीड़ित व्यक्ति पूर्व मंत्री क़ाज़ी शायान मसूद के साथ पुलिस लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचा। क़ाज़ी शायान मसूद ने एसपी देहात विद्या सागर मिश्र से मिलकर पीड़ित व्यक्ति की समस्या से अवगत कराया। एसपी देहात ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।