-मीडिया एसोसिएशन चिलकाना-पठेड़ इकाई का किया गया गठन, राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कश्यप ने की घोषणा
सिटीवेब न्यूज।
चिलकाना। मीडिया एसोसिएशन चिलकाना पठेड़ की इकाई गठित कर सभी पत्रकारो ने एक सभागार शपथ ली। मिडिया एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समाहरोह चिलकाना में एक सभागार में किया गया । जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अकबर कुरैशी ने की ओर संचालन जिला उपाध्यक्ष मुबारिक चैधरी ने किया । कार्यक्रम में पहुँचे मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कश्यप ने कहा कि मीडिया एसोसिएशन एक ऐसा संगठन है जो हमेशा से ही पत्रकारो की आवाज उठाने का काम करता है ओर हर समय पत्रकारो के सुख व दुःख में खड़े रहता है ।और धीरे धीरे यह संगठन दिन प्रतिदिन बड़ा होता जा रहा है ।वही कार्यक्रम में पहुँचे जिलाध्यक्स मनीष अग्रवाल ने कहा कि आज हमने चिलकाना पठेड़ इकाई का गठन कर विमल शर्मा को अध्यक्ष व नितिन सैनी को महामंत्री घोसित किया है और संगठन ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा और पत्रकारो की लड़ाई लड़ता रहेगा ।वही नवनियुक्त चिलकाना पठेड़ इकाई के अध्यक्ष विमल शर्मा ने कहा कि किसी भी पत्रकार साथी का उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जायेगा ।हर समय पत्रकारो के लिए मीडिया एसोसिएशन तैयार रहेगा। कार्यक्रम में चेयरमैन अकबर कुरैशी, पूर्व चेयरमैन जायर हुसैन चाँद, एस एस आई ओमेन्द्र सिंह मलिक ,धीरज चैधरी,जगपाल उपाध्यय, अनुराग गर्ग, सुधीर जैन, सरदार जसबीर सिंह, अनूप धीमान, मुंशाद चैधरी, हाजी मन्नुवर ,व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित उपाध्यय, विजय सैनी,अनुराग गर्ग, अजय भारद्वाज, कुलदीप चैधरी,विकास धीमान, नितिन सैनी, शिवनंदन शर्मा ,सोमपाल कश्यप,मनोज शर्मा ,रामनाथ धीमान ,शादिराम ,आशु सैनी, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।