सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। सोमवार को गंगोह के ग्राम बाढ़ीमजरा के अनेक ग्रामीण पुलिस लाइन पहुंचे और उन्होंने एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि गांव में स्मैक व हरियाणा मार्का शराब बडे़ पैमाने पर बेची जा रही है। उन्होंने बताया कि नशे के बढ़ते कारोबार से युवाओं पर असर पड़ रहा है। ऐसा व्यापार करने वाले क्राइम करने से भी नहीं डरते हैं। कई बार ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया गया लेकिन कारोबार में कोई कमी नहीं आ रही है। इस कारोबार पर रोक लगायी जाये।