एसएल कश्यप।
सहारनपुर। देहात विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घुन्ना में संविधान रचयिता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के मामले में क्षेत्रीय लोगों का एक प्रतिनिधिमण्डल सांसद हाजी फजलुर्रहमान से मिला। प्रतिनिधिमण्डल ने सांसद से शरारती तत्वों पर कार्यवाही की मांग की। कहा कि पुलिस प्रशासन उन तत्वों को गिरफ्तार करे, जिन्होंने प्रतिमा को खण्डित करने का काम किया है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता कर दोषियों के प्रति कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए निर्दोष लोगों को राहत देने की बात कही। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि असमाजिक व शरारती तत्व जिले का माहौल खराब करने की साजिश कर रहे हैं। ऐसे तत्वों पर लगाम लगाने के लिए उन पर कड़ी कार्रवाई किया जाना जरूरी है। इस दौरान बसपा जिला उपाध्यक्ष राव बाबर एडवोकेट, फूल सिंह, महेश, नेककी ठेकेदार, लिल्लू, अमित, शिव कुमार, श्रवण कुमार, जब्बार प्रधान, पार्षद सहारनपुर नगर निगम रिजवान जोगी, बसपा के देवबन्द विधानसभा अध्यक्ष संजय, मुजफ्फराबाद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख इशरत अली उर्फ छज्जू, अली पधान गाड़ा आदी उपस्थित रहे।