सहारनपुर। झूठे हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने को लेकर ग्राम मुबारकपुर के सैकड़ों लोग नगर पुलिस अधीक्षक से मिले। देहात कोतवाली के ग्राम मुबारकपुर में 8 अक्टूबर-19 की शाम ग्राम निवासी कलम सिंह की रेलवे लाइन पर कटने से मौत हो गई थी, बताया जाता है कि कलम सिंह नशेडी किस्म का व्यक्ति था जो झगड़ा कर शाम को घर से निकला था जिसकी लाश बाद में रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली थी उसके परिजनों ने अपने पड़ोसी चमन लाल, धीरज सिंह और कीरतमल के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाया, जो मजदूरी पैसा व्यक्ति हैं। इसके विरोध में चमन लाल के पुत्र अर्जुन सिंह और ग्राम पंचायत सदस्य मंजू के पति राजकुमार, सुखपाल ,अरविंद कुमार, नरेंद्र कुमार , श्रीमती कुसुम,करीना कमलेश ,राजकुमार, रिजवान रणजीत ,करीना ,मोनिका व हिमानी समेत मुबारकपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज नगर पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की।