सहारनपुर। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने स्वीप कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर जिले के मतदाताओं को 11 अप्रैल को मतदान के प्रति जागरूक करें। जिससे जनपद में अधिक से अधिक मतदान कराकर प्रतिशत बढाया जा सके। उन्होने इस क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार को सभी ग्राम प्रधानों को अपने-अपने ग्रामसभा में शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु मतदाता को प्रेरित करने साथ ही प्रत्येक ग्राम में मतदाता जागरूकता का बैनर लगवाने के निर्देश दिये है ।
उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा को पैट्रोल पम्पों पर मतदाता जागरूकता हेतु स्टीकर चिपकाने एवं खाद्यान वितरण के समय स्टीकर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी लोकतंत्र के महाकुम्भ की जानकारी प्रत्येक मतदाता तक पंहुचायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि गैस सिलेण्डर, पैट्रोल पम्पों पर जो भी गाडी आयेगी एवं कैरासिन आॅयल देते समय एवं अनाज वितरण करते समय जो भी पर्ची दी जाये उस पर मतदान की तिथि अंकित हो तथा केवल चुनाव आयोग का ही चिन्ह अंकित होना चाहिए। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीएससोढी को सभी प्राईवेट डाक्टर के मुहर बनवाने व पर्ची पर मतदान की तिथि की मुहर लगाने के निर्देश दिये है। साथ ही महिला चिकित्सालय में जो भी पर्ची निर्गत होगी उस पर मतदान की तिथि अंकित हो।
उन्होने आईजीआरएस की प्राप्ति पर भी मुहर लगाने के निर्देश दिये है। उन्होने सीएमओ को आईएमए के साथ बैठक करके मतदाता जागरूकता संबंधित कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुमार को संकल्प पत्रों को भरवाकर अपने पास एकत्रित करने के निर्देश दिये है। स्काउट गाईड एनएसएस-एनसीसी के प्रभारी को छात्रों के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताअों को जागरूक करने तथा रैली निकालने के लिये कहा है।
जिला उद्यान अधिकारी को कम्पनी बाग में घूमने आने वाले लोगों को चुनाव में मतदान किये जाने हेतु पम्पलेट बंटवाने तथा इससे संबंधित होर्डिंग्स लगाने के लिये कहा है। जिलाधिकारी ने जिला निर्वाचन एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर को जनपद में मतदाता जागरूकता से संबंधित बडे बैनर एवं होडिंग्स शहर के मुख्य स्थानों पर लगवाने के निर्देश दिये है। उन्होने उद्योग व्यापार मण्डल को प्रभु जी की रसोई में आने वाले लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने और मतदान की शपथ दिलवाने के लिये कहा है।
उन्होने पारश्वनाथ प्लाजा में सामूहिक मतदान की शपथ दिलवाने और उपभोक्ताअों को दिए जाने वाले बैग पर मतदान की तिथि अंकित करके मतदान दिवस को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करने के निर्देश दिये है। उन्होने सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन को विभिन्न गोष्ठी के माध्यम से लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करने के निर्देश दिये है। उन्होने जिला आपदा प्रबंधन को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन बूथों पर पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है वहां पर विभिन्न संगठनों की बैठक कराकर उनके माध्यम से मतदान प्रतिशत में वृद्धि करवायें। जिलाधिकारी ने इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन को जनपद के मुख्य बडे चैराहों पर मतदाता जागरूकता एवं मतदान की तिथि अंकित किये हुए बडे बैनर लगवाने के निर्देश दिये है। उन्होने प्रबंधक सहारनपुर क्लब को 11 अपै्रल 2019 को मतदान अवश्य करें लिखा हुआ बड़ा गुब्बारा जिलाधिकारी के माध्यम से उड़वाने के लिये कहा।