-छात्रा के साथ पिछले काफी समय से छेडछाड व शादी का दवाब बना रहा मनचला
-परेशान मां ने थाने जाकर सुनाई आपबीती
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। पिछले काफी समय से छात्रा के साथ छेडछाड करने वाला मनचला युवक अब जबरन शादी के दवाब डाल रहा है। इतना ही नहीं छात्रा की मां द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो आरोपी युवक ने छात्रा के भाई को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। मनचले की धमकी से परेशान होकर पीडित छात्रा की मां ने थाने पर तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का फौजी पति सरहद पर देश की रक्षा में तैनात है। घर पर केवल उसकी पत्नि और एक पुत्री व पुत्र रहते है। पुत्र व पुत्री दोनो पढाई करते है। पीडित मां सोमवार को थाना नानौता पंहुची जहां उसने अपनी लिखित शिकायत देते हुए रोने लगी। उसने बताया कि क्षेत्र के ही एक गावं निवासी युवक पिछले काफी समय से उसकी पुत्री के साथ स्कूल आते-जाते छेडखानी करते हुए उसके साथ शादी करने का दवाब भी डालता है। और घर के मोबाइल नबंर पर भी जबरदस्ती काॅल करता है। इस बात की शिकायत जब छात्रा द्वारा अपनी मां से की गई। तो छात्रा की मां द्वारा उस लडके से फोन पर बात की तो उक्त मनचले ने उसके साथ भी गाली-गलौच करते हुए उसकी पुत्री की शादी अपने साथ कराने की बात कह डाली। इतना ही नहीं अक्सर मनचला युवक मोबाइल पर अभद्रता करता रहता है। पीडित छात्रा की मां का कहना है कि मनचले की हरकत से तंग आकर वह कई बार सिम बदल लिया है। लेकिन बावजूद इसके वह कहीं न कहीं से नंबर ले लेता है। आरोप है कि जब मनचले युवक के परिजनों से जब बात की गई तो उनके द्वारा भी सही बात नहीं की गई। इस बात को लेकर मनचले युवक द्वारा उसके पढने वाले पुत्र को भी जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है। पीडिता की मां ने बताया कि यदि मनचले पर कारवाई न हुई तो उसे अपनी पुत्री की पढाई भी छुडवानी पड सकती है। पीडित छात्रा की मां ने इस संबध में थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। उधर इस संबध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपी युवक पीडित परिवार का ही कोई परिचित बताया जा रहा है। जांच उपरांत आरोप सही पाएं जाने पर आरोपी के खिलाफ कडी कारवाई की जाएगी।