सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। थाना मंडी पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को चोरी की 8 मोटर साईकिल व दो तमंचे व अवैध अस्लाह बरामद किया। थाना मंडी में पत्रकार वार्ता करते हुए एसपी सिटी विनित भटनागर ने बताया कि कोतवाली मंडी पुलिस ने एक सूचना पर रात करीब साढे़ ग्यारह बजे चिलकाना रोड की 62 फुटा की ओर से पिलखन पेड के पास मंडी तिराहा सड़क पुख्ता से आरोपी त्रिलोक पुत्र सुरेंद्र, प्रवेज पुत्र जीमल, समीर पुत्र सगीर, मुकीम पुत्र युसूफ को दो मोटर साईकिलों के साथ गिर फ्तार किया। आरोपियों की निशासदेही पर पुलिस ने छह अन्य मोटर साईकिल और बरामद की। इनमें दो मोटर साईकिलें बिना नम्बर की थी।