सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया
नानौता। थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। तो वहीं नगर के बैंको के बाहर लगे एटीएम के बार बिना लाॅक लगी बाइक स्वामियों को इसके बारे में समझाया।
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि थाना पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक युवक को बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक के साथ पकडा। उससे पूछताछ की गई तो पकडे गए चोर अजीम पुत्र जुम्मन ने उक्त बाइक को बडगांव क्षेत्र से चोरी करना बताया। पूछताछ के बाद थाना पुलिस ने बताया कि पकडा गया चोर अजीम एक शातिर किस्म का है जो पलक झपकते ही बाइक साफ कर देता है। जिसने पूर्व में भी कई बाइक चोरियों को अंजाम दिया है।
इसके अलावा थानाध्यक्ष ने नगर के सभी एटीएम के बाहर पंहुचकर बिना लाॅक के खडी बाइकों के स्वामियों को बुलाकर समझाया। उन्होनें कहा कि अपनी बाइक को हमेशा लाॅक लगाकर ही खडी करे। ताकि बाइक चोरी होने की घटनओं से बचा जा सके।