गुरजोत सेठी।
देवबंद। साहिब श्री गुरू नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में टाइम टीवी पर दिखाई जा रही धार्मिक प्रतियोगिता आयो बनिये गुरसिख प्यारा के लिए देवबंद के गुरूद्वारा साहिब में 15 सितंबर को परीक्षा आयोजित की जायेगी।युवा पंजाबी क्लब के अध्यक्ष गुरजोत सिंह सेठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरूनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में टाइम टीवी पर आयो बनिये गुरसिख प्यारा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें भाग लेने के लिए देश के अलग अलग शहरों में परीक्षा आयोजित कर प्रतिभााओं को तलाश जा रहा हैं। बताया कि देवबंद में यह परीक्षा 15 सितंबर को गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा में आयोजित की जा रही है। दिल्ली से परीक्षा इंचार्ज श्रीमती सरोज कौर की अगुवाई में उनकी टीम परीक्षा लेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा पूरी तरह निशुल्क है। 15 मिनट की लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए 5 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। परीक्षा में दिये गये कोर्स में से ही सिख धर्म व इतिहास से सम्बंधित प्रशन पूछे जायेंगे। उन्होंने परीक्षा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।